72 घंटे की सख्ती खत्म अब खुलेंगी सब्जी दुकानें और किराना स्टोर, वायु सेना का हरक्यूलिस विमान मदद लेकर पहुंचा

जिला कलेक्टर एस भारतीदासन ने 16 अप्रैल की शाम पांच बजे से लागू किया था सख्त लॉकडाउन, अब भी लोगों से कम से कम ही बाहर निकलने और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील

रायपुर. शहर में लगाया गया 72 घंटे का कर्फ्यू रविवार की शाम खत्म हो गया। इसे जिला कलेक्टर ने 16 अप्रैल की शाम 5 बजे से लागू किया था। इस सख्त लॉकडाउन के खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि लोग बाहर आराम से घूम पाएंगे। अब भी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने लोगों से कम से कम ही बाहर निकलने का कहा है। सिर्फ बंद की गई किराना और सब्जी की दुकानें अब सोमवार की सुबह खुलेंगी। इनका समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक होगा।

वायु सेना ने की मदद 
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विमानों की उड़ान पर रोक है। जरूरी चीजों की सप्लाई इस वक्त एयर इंडिया और वायु सेना के विमान कर रहे हैं। भारतीय वायु सेना का सी 130 हरक्यूलिस विमान तांब्रम से उड़ान भरने के बाद रायपुर पहुंचा।  छत्तीसगढ़ के लिए यह विमा कोविड-19 के इलाज से जुड़ी चीजें लेकर आया था। यहां से यह विमान लखनऊ के लिए रवाना हो गया। रायपुर के लिए आए हुए सामान में  आईसीएमआर द्वारा भेजे गए  टेस्टिंग किट भी शामिल  है। तीन बड़े-बड़े कार्टन में बंद इन किट को राज्य सरकार को सौंपा गया है। राहत उड़ानों की कड़ी में यह 6वां विमान था जो रायपुर आया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here