माजदा व ट्रक से 8. 5 टन अवैध स्क्रैप की जप्ती, जप्त स्क्रैप की कीमत करीब डेढ लाख रूपये..कबाड़ स्वामी व खरीददार पर भी कार्यवाही करने एसपी ने दिए निर्देश, पूंजीपथरा पुलिस सरगर्मी से कर रही है कबाड़ स्वामी व खरीददार की तलाश

रायगढ़।      पूंजीपथरा पुलिस द्वारा एक बार फिर स्क्रैप के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुये आज माजदा एवं ट्रक में लोड 8.5 टन कबाड़ पकड़ा गया है, जिसकी कीमत लगभग डेढ लाख रूपये है । एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पूंजीपथरा टी.आई. को अवैध कबाड़ कहां से निकली, कहां जा रही थी । इसकी भी जांच कर संबंधितों पर भी वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

जानकारी के अनुसार नवपदस्थ थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर को आज दिनांक 28.09.2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़ से माजदा 407 एवं एक ट्रक में कबाड़ लोड होकर पूंजीपथरा की ओर निकली है, सूचना पर टी.आई. मनीष नागर के नेतृत्व में पूंजीपथरा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक गिरधारी साव हमराह स्टाफ आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, विनोद शर्मा, विद्याधर सिदार सुबह करीब 9:00 बजे पूंजीपथरा बस्ती जाने वाले मार्ग पर नाकेबंदी कर रायगढ़ से आ रहे टाटा माजदा वाहन व ट्रक जिसमें स्क्रैप, मशीनरी पार्ट्स, लोहे के टुकड़े रखे हुए थे  । पुलिस पार्टी द्वारा वाहन चालकों से वाहन एवं माल के कागजात पेश करने को कहने पर दोनों चालक वाहन का आर.सी. बुक, फिटनेस, बीमा रसीद, ड्राइविंग लाइसेंस पेश किया गया परंतु वाहन में लोड स्क्रैप के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाए ।

 

वाहन जांच में टाटा माजदा 407 वाहन क्रमांक CG 13 A/ 2294 में  3.5 स्क्रैप मशीनरी पार्ट्स कीमती ₹15,000 का वाहन चालक रतन झा पिता स्वर्गीय राम नारायण झा 51 वर्ष निवासी सांगीताराई चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ से जप्त किया गया है । ट्रक EX2 टाटा कंपनी का वाहन क्रमांक CG 13 L /3295 में लोड 5 टन स्क्रैप टुकड़ा लोहे का मशीनरी पार्ट्स कीमती करीब ₹1,25,000 वाहन चालक नसीब कुमार साहू पिता बलराम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी नेतनगर चौकी जूटमिल थाना कोतवाली से जप्त किया गया है । चोरी की संपत्ति होने के युक्ति युक्त आशंका पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1+4) CrPC /379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।

एसपी रायगढ़ से प्राप्त दिशा निर्देशों पर अवैध कबाड़ स्वामी एवं खरीददार तक पहुंचाने पूंजीपथरा टी.आई. द्वारा वाहन चालकों से सघन पूछताछ किया गया है ।  पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी कार्यवाही की जावेगी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here