8 नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा, दो निगम में इस दिन होंगे चुनाव,अंबिकापुर में कांग्रेस का महापौर बनना तय, कोरबा में निर्दलीय निभाएंगे अहम भूमिका…

रायपुर. प्रदेश के 10 नगर निगम में से 8 निगम में पार्षदों ने महापौर चुन लिए हैं. आठों निगम में कांग्रेस का महापौर बना है. वहीं दो नगर निगमों में चुनाव शेष है.

पहला नगर निगम अंबिकापुर में कांग्रेस 27 सीट जीतकर आई है. बीजेपी 20 सीट जितने में कामयाब हुई है. एक निर्दलीय उम्मदीवार चुनाव जीतकर आये हैं. यहां कुल पार्षदों की सख्या 48 है. अंबिकापुर में कांग्रेस को एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिल गया है. अब यहां भी बहुमत के आधार पर कांग्रेस का ही महापौर बनने जा रहा है. यहां 7 जनवरी को महापौर पद के लिए वोटिंग होगी.

वहीं दूसरी निगम कोरबा है, जहां कांग्रेस 29 पार्षद हैं. बीजेपी के 32 पार्षद चुनाव जीतकर आये हैं. यहां अन्य पार्षदों की संख्या 6 है. कोरबा निगम में कुल पदों की संख्या 67 है. अभी भी बहुमत के लिए दोनो ही पार्टियां दूर हैं. यहां दोनों पार्टियों को निर्दलीय पार्षदों की चिंता सता रही है. यहां 10 जनवरी को महापौर पद के लिए वोटिंग होगी.

8 नगर निगम के महापौर और सभापति-
रायपुर महापौर – एजाज ढेबर
सभापति – प्रमोद दुबे
दुर्ग महापौर – धीरज बाकलीवाल
सभापति – राजेश यादव
धमतरी महापौर – विजय देवांगन
सभापति – अनुराग मसीह
चिरमिरी महापौर – कंचन जायसवाल
सभापति – गायत्री बिरहा
रायगढ़ महापौर – जानकी काटजू
सभापति – जयंत ठेठवार
बिलासपुर महापौर – रामशरण यादव
सभापति – शेख रियाजुद्दीन
राजनांदगांव महापौर- हेमा देशमुख
सभापति – पप्पू धकेता
जगदलपुर महापौर-सफिरा साहू
सभापति – कविता साहू


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here