- 46 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1946 हुआ, एक्टिव केस 735
- 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मिल चुके, इनमें से महज 5 प्रतिशत ही गंभीर, जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत
रायपुर. छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात तक कोराेना संक्रमण के 82 नए केस सामने आए हैं। रायपुर में फिर 11 केस मिले हैं। इसके अतिरिक्त बलरामपुर से 22, बलौदाबाजार से 12, जांजगी-चांपा से 11, दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 8, बिलासपुर से 4, कोरिया से 3 और कोरबा से 2 मरीज मिले हैं। वहीं मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 735 हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1946 मामले सामने आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 1202 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों के रिकवर होने का आंकड़ा 50 फीसदी से ज्यादा हो गया है।
नेवई थाने के 3 पुलिस जवान पॉजिटिव, थाने को किया सील
भिलाई में कोरोना के 9 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 3 नेवई थाने में पदस्थ पुलिस जवान है। उसके बाद पूरा थाना सील करना पड़ा है। शुक्रवार से सामने मैदान में टेंट में थाना लगेगा। श्रीशंकराचार्य मेडिकल कालेज की दाे महिला डॉक्टर पॉजिटिव मरीज का इलाज की वजह से संक्रमण में आ गई। सेक्टर-1 निवासी पिता अपनी बेटी से मिलने के बाद अमेरिका से लौटा है। जबकि तीन अन्य पॉजिटिव में एक हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी और दो ग्रामीण क्षेत्र के हैं।
लक्षण नहीं, इसलिए जल्दी हो रहे ठीक
कोरोना संक्रमिताें की बढ़ती संख्या से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के लिए यह राहत देने वाली खबर है। प्रदेश में जितनी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं, उससे ज्यादा उनकी रिकवरी दर है। अगर पिछले 48 घंटों की बात करें तो 140 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 250 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। खास बात यह है कि नए मरीजों में ज्यादातर बिना लक्षण वाले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे में वे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।
बिना लक्षण वाले मरीज 4 से 5 दिन में स्वस्थ
- डॉक्टरों का कहना है कि बिना लक्षण वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं इसलिए वे 4 से 5 दिनों में ठीक हो रहे हैं।
- गंभीर मरीजों की संख्या महज 5 प्रतिशत के आसपास है। इन्हें वेंटीलेटर की जरूरत पड़ती है। ऐसे मरीजों को एम्स रिफर किया जा रहा है।
- प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। केवल बीजापुर व सुकमा जिले में संक्रमण नहीं हुआ है।
- रायपुर जिले में 1 जून से अभी तक 144 मरीज मिल चुके हैं। इनमें ऐसे ज्यादा हैं, जो पहले संक्रमितों के संपर्क में आए हैं।
संदिग्ध नहीं होने के बाद भी सैंपल लिए जा रहे
एक निजी लैब के स्वाब सैंपल लेने की शिकायतें मिलने के बाद सीएमएचओ कार्यालय ने नोटिस जारी कर लैब से पूछा है कि किस प्रोटोकाॅल के तहत ये कर रहे हैं? आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजना है। दरअसल, प्रदेश में केवल एक निजी लैब कोरोना जांच के लिए अधिकृत है। इसका शुल्क 4500 रुपए है, जिसे मरीज को देना है।