रायगढ़। आज दिनांक 28/05/2020 को जुटमिल पुलिस की टाऊन पेट्रोलिंग को सूचना मिला कि एक महिला सावित्री नगर मीना बाजार मैदान के पास अवैध बिक्री के लिए थैला में शराब लेकर खड़ी है । पेट्रालिंग पार्टी थाने से महिला आरक्षक को लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची। वहां रोड किनारे खड़ी महिला एक हाथ में बैग और एक हाथ में थैला पकड़ी थी । महिला आरक्षक ने उस महिला के बैग और थैला को चेक की तो उसके थैला में देशी मशाला शराब 40 पाव तथा बैग में देशी मशाला शराब 45 पाव रखी हुई थी । महिला ने पूछताछ में अपना नाम रजनी सारथी पति बैजनाथ सारथी निवासी जोगीडीपा रायगढ और शराब को घर में बिक्री के लिये लेकर जाना बतायी जस पर जुटमपुलिस द्वारा आरोपिया पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।