Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए पात्र 87 प्रतिशत नागरिकों को पहला...

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए पात्र 87 प्रतिशत नागरिकों को पहला टीका और 45 प्रतिशत को दोनों टीके लगे

दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक 2.58 करोड़ टीके लगाए गए

1.7 करोड़ लोगों ने पहला टीका और 88.14 लाख ने लगवाए हैं दोनों टीके

रायपुर. 23 नवम्बर 2021, कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 87 प्रतिशत नागरिकों को पहला टीका और 45 प्रतिशत को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य के एक करोड़ 70 लाख नौ हजार 758 लोग पहला टीका और 88 लाख 14 हजार 074 लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक (22 नवम्बर तक) दो करोड़ 58 लाख 23 हजार 832 टीके लगाए गए हैं।

 

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए बालोद जिले में अब तक नौ लाख 11 हजार 189, बलौदाबाजार-भाटापारा में नौ लाख 38 हजार 008, बलरामपुर-रामानुजगंज में पांच लाख 70 हजार 538, बस्तर में सात लाख सात हजार 350, बेमेतरा में छह लाख 43 हजार 494, बीजापुर में एक लाख 60 हजार 449, बिलासपुर में 18 लाख 28 हजार 218, दंतेवाड़ा में दो लाख 71 हजार 972, धमतरी में आठ लाख 11 हजार 984, दुर्ग में 17 लाख 76 हजार 595, गरियाबंद में चार लाख 53 हजार 301, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में तीन लाख 17 हजार 802, जांजगीर-चांपा में 13 लाख 88 हजार 689 और जशपुर में सात लाख 37 हजार 302 टीके लगाए जा चुके हैं।

कबीरधाम जिले में कोरोनारोधी टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर छह लाख 87 हजार 571, कांकेर में छह लाख 79 हजार 389, कोंडागांव में चार लाख 68 हजार 763, कोरबा में 11 लाख 63 हजार 189, कोरिया में पांच लाख 52 हजार 069, महासमुंद में 14 लाख 14 हजार 322, मुंगेली में चार लाख 77 हजार 137, नारायणपुर में 86 हजार 002, रायगढ़ में 23 लाख 58 हजार 966, रायपुर में 27 लाख 97 हजार 387, राजनांदगांव में 17 लाख 58 हजार 459, सुकमा में दो लाख 36 हजार 957, सूरजपुर में छह लाख 40 हजार 592 तथा सरगुजा में नौ लाख 86 हजार 138 टीके अब तक लगाए गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here