रायगढ़, 14 जून 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए यहां जिले के भीतर में 1863 क्वारेटाइन सेन्टर बनाये गये है जिसमें 86 गर्भवती माताएं सुविधा ले रही है। जिले में सभी ब्लाक में एक एक महतारी सदन क्वारेटाइन सेन्टर बनाया गया है। रायगढ़ जिले के सभी विकासखण्डों में प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारेटाइन सेन्टरों में 7706 प्रवासी मजदूर क्वारेटाईन किये गये है एवं गर्भवती माताओं को अच्छा स्वास्थ्य सेवा के साथ पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी की देख-रेख में महतारी सदन एवं गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित आवास के साथ-साथ पौष्टिक भोजन एवं अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। विभाग द्वारा निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार महतारी सदन में गर्भवती महिलाओं को सामाजिक दूरी, मॉस्क एवं अन्य जरूरी सॉवधानियों के साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है तथा जिस गर्भवती महिलाओं में कोरोना के लक्षण दिख रहे है उनका कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिया जा रहा है। महतारी सदन को सेनेटराइज एवं साफ-सफाई किया जा रहा है। महतारी सदन में गर्भवती महिलाओं को मॉस्क की उपयोगिता तथा गर्भ में पल रहें शिशुुओं की समुचित देखभाल के लिये जरूरी सलाह दी जा रही है। महिलाओं को टीकाकरण किया जा रहा है ताकि गर्भवती महिलाओं एवं गर्भ में पल रहे गर्भ शिशु को बीमारियों से मुक्त रखा जा सके।