रायगढ़। आज रायगढ़ जिले में कोरोना का बड़ा रूप फिर से देखने को मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएन केसरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले में आज 09 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं।
रायगढ़ शहरी क्षेत्र के आसपास 05 कोरोना मरीज मिलें हैं। रायगढ़ में जिन 05 लोगों को कोरोना ने संक्रमित किया है उनका डिटेल्स इस प्रकार है :
01 कोरोना पॉजिटिव महिला है जो FCI गोदाम ईलाके से मिली है। यह महिला बिहार से 19 जुलाई को वापस आई थी और अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन में रह रही थी।
03 कोरोना पॉजिटिव चौरसिया स्टील प्लांट जो गेरवानी में स्थित है वहां से मिले हैं। चौरसिया स्टील प्लांट में 19 जुलाई को 17 लोग बिहार से वापस आए थे उनमें से 03 लोगों को कोरोना ने संक्रमित किया है।
01 मरीज नवदुर्गा प्लांट जो गेरवानी में ही स्थित है वहां से से पॉजिटिव मिला है। यह मरीज उड़ीसा से वापस आया था।
“रायगढ़ के खरसिया तहसील अंतर्गत ठाकुरदिया गांव से 03 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। उनका डिटेल्स इस प्रकार है –
02 ठाकुरदिया ग्राम से मिलें हैं । ये दोनों मरीज ठाकुरदिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल से 20 लोग वापस आए थे। उनको यही के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। उन्हीं में से 02 फेरीवालों को कोरोना ने संक्रमित किया है।
खरसिया तहसील में जो तीसरा पॉजिटिव मरीज है वो भी ठाकुरदिया गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर से ही मिला है। डॉक्टर केसरी ने बताया कि तीन लोग कार से झारखंड से आए थे और तीनों सैलून का काम करते थे उनमें से 01 को कोरोना वायरस ने संक्रमित किया है।
“लैलूंगा तहसील से 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। यह मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में था और बसंतपुर से वापस आया था। बताया जा रहा है कि यह मरीज प्राइमरी कांटेक्ट होने से कोरोनावायरस हुआ है।”
रायगढ़ जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी मरीजों के इलाज के लिए उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है और जिस क्षेत्र में यह लोग मिले हैं उस क्षेत्र को सील करने की प्रक्रिया भी कर रही है।