कस्टमर केयर पर कॉल कर हुआ ठगी का शिकार, पीड़ित कोतवाली थाने में दर्ज कराया रिपोर्ट, बोगस कस्टमर केयर से कॉलर एनिडेक्स साफ्टवेयर इंस्टाल कराकर 4.71 लाख रूपये का किया ट्रांजेक्शन   

रायगढ़। पीड़ित दीपक राय पिता स्व. श्री मदन मोहन राय उम्र 37 वर्ष, अटल आवास कोतरारोड़ में निवासरत है जो डी.बी. पावर प्लांट में सिनियर आपरेटर के पद पर कार्यरत है । दिनांक 16/08/2021 को दीपक राय क्रेड एप के माध्यम से AXIS BANK Credit card में Rs 21,652/- जमा किया था पर उसके कार्ड में रूपये जमा नहीं हो पाया पर खाते से 21,652/- डेबिट बता रहा था। उसके दो दिन बाद दिनांक 18/08/2021 को दीपक राय गुगल से सर्च कर क्रेड एप कस्टमर केयर से बात किया । कस्टमर केयर से अज्ञात कॉलर दीपक को मोबाइल पर एनिडेक्स साफ्टवेयर इंस्टाल करने को बोला, तब दीपक साफ्टवेयर इंस्टाल किया । उसके बाद अज्ञात आरोपी इसके मोबाइल को एनीडेस्क सॉफ्टवेयर से हैककर दीपक के AXIS BANK Credit और SBI Credit card से कुल 4,71,416/- रूपये ट्रांजेक्शन कर लिया । पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में मोबाइल नम्बर 751866XXXX के धारक के विरूद्ध अप.क्र. 1176/2021 धारा 420 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here