रायगढ़। पीड़ित दीपक राय पिता स्व. श्री मदन मोहन राय उम्र 37 वर्ष, अटल आवास कोतरारोड़ में निवासरत है जो डी.बी. पावर प्लांट में सिनियर आपरेटर के पद पर कार्यरत है । दिनांक 16/08/2021 को दीपक राय क्रेड एप के माध्यम से AXIS BANK Credit card में Rs 21,652/- जमा किया था पर उसके कार्ड में रूपये जमा नहीं हो पाया पर खाते से 21,652/- डेबिट बता रहा था। उसके दो दिन बाद दिनांक 18/08/2021 को दीपक राय गुगल से सर्च कर क्रेड एप कस्टमर केयर से बात किया । कस्टमर केयर से अज्ञात कॉलर दीपक को मोबाइल पर एनिडेक्स साफ्टवेयर इंस्टाल करने को बोला, तब दीपक साफ्टवेयर इंस्टाल किया । उसके बाद अज्ञात आरोपी इसके मोबाइल को एनीडेस्क सॉफ्टवेयर से हैककर दीपक के AXIS BANK Credit और SBI Credit card से कुल 4,71,416/- रूपये ट्रांजेक्शन कर लिया । पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में मोबाइल नम्बर 751866XXXX के धारक के विरूद्ध अप.क्र. 1176/2021 धारा 420 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।