Home टेक्नोलॉजी. ये हैं Reliance Jio के 3GB डेली डेटा वाले टॉप-4 रिचार्ज प्लान,...

ये हैं Reliance Jio के 3GB डेली डेटा वाले टॉप-4 रिचार्ज प्लान, यहां जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। Reliance Jio 3GB Daily data Plan: पिछले कुछ वर्षों में भारत में डेली डेटा खपत में इजाफा दर्ज किया गया है। जहां पहले कुछ वक्त तक 2GB डेली डेटा प्लान की डिमांड रहती थी। वही अब डेली 3GB और 4GB डेटा की डिमांड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। यही वजह है कि टेलिकॉम कंपनियों के बीच कम कीमत में डेली 3GB डेटा प्लान पेश करने को लेकर होड़ मची है। ऐसे में आज हम आपको Reliance Jio के टॉप-4 डेली 3GB डेटा प्लान की लिस्ट लेकर आये हैं। Reliance Jio के इन प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मैसेजिंग समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है, जो इस प्रकार हैं-

349 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio के 349 रुपये वाले प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें डेली 3GB डेटा के हिसाब से कुल 84GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 64 Kbps की स्पीड पर अनिलिमिटेड डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है।

999 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में भी डेली 3GB डेटा के हिसाब से 252GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है।

499 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में डेली 3GB डेटा के साथ ही 6GB डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मुफ्त 100 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही Jio और अन्य ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

3,499 रुपये वाला प्लान 

यह प्लान डेली 3GB के हिसाब से कुल 1095GB डेटा के साथ आता है। यह प्लान एक साल यानी 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here