रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को हम अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करूंगा कि हम अपने संवैधानिक मूल्यों पर इस हमले की अनुमति न दें. छत्तीसगढ़ राज्य CAB के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देता है.
दरअसल नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद से कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक इसका विरोध कर रही है. इसे लेकर कई राज्यों में विरोध हो रहा है. सड़कों पर प्रदर्शन कर आगजनी की जा रही है. इस बिल को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट भी किया है.
बता दें कि CAB को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने अपने-अपने राज्यों में नागरिकता संशोधन विधेयक को लागू करने से मना कर दिया है.