नई दिल्लीl Anupamaa Updates: अनुपमा शो काफी रोचक बन गया हैl इस शो के ट्विस्ट दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैंl यह शो जब से शुरू हुआ है, तब से चर्चा के केंद्र में हैl इस शो में रूपाली गांगुली अनुपमा की भूमिका निभाती हैl वहीं काव्या की भूमिका मदालसा शर्मा निभा रही हैl शो मे अनुपमा को एक इंडिपेंडेंट महिला बनते दिखाया जा रहा हैl हालांकि उनका संघर्ष काफी दिलचस्प हैl
हालिया खबरों के अनुसार काव्या और वनराज शाह हाउस पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके पहले काव्या ने गलत तरीके से शाह हाउस अपने नाम पर करने का प्रयास किया थाl अब वे इसे अनुज के खास दोस्त को बेचना चाहते हैं जो कि अनुज को इस बारे में बता देता हैl इसके बाद अनुज इस बात की जानकारी अनुपमा को दे देते हैंl इस बात को सुनकर अनुपमा टेंशन में आ जाती हैl हालांकि वह कुछ कर नहीं पातीl
अब अनुज को निर्णय लेना है कि क्या वह शाह हाउस को अपने दोस्त के माध्यम से अनुपमा के लिए खरीदेंगेl यह नया ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा हैl यह प्लॉट काफी नए ट्विस्ट लाएगा और परिस्थितियां अनुपमा के पक्ष में घूम सकती हैंl हालांकि यह समय ही बताएगा कि अनुपमा के निर्माताओं ने शो में क्या ट्विस्ट प्लान कर रखे हैंl
अनुपमा शो टीआरपी में लगातार नंबर वन बना हुआ हैl यह अनुपमा की कहानी है, जिसकी भूमिका रूपाली गांगुली निभाती हैl इस शो में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना की भी अहम भूमिका है। अनुपमा टीवी पर आता हैl इस शो को पहले एमी त्रिवेदी को ऑफर किया गया थाl हालांकि वह इस शो का हिस्सा नहीं बना पाईl इसके बाद यह शो रुपाली गांगुली को मिला हैl रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl