रायपुर से जगदलपुर जा रही बस पलटी, 20 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार देर रात बस पलटने से 20 यात्री घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादासा NH-30 पर जंगदलपुर से लगे मेटवाड़ा आसना के पास हुआ है। बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक, महेंद्रा ट्रेवेल्स की बस रात करीब 3 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस बीच सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से यात्रियों को बाहर निकलवाया और घायलों को अस्पताल भेजा।

हादसे के समय बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने के चलते बस अनियंत्रित हो गई। बस की स्पीड भी ज्यादा थी। यात्रियों के मुताबिक, बस दो से तीन बार सड़क पर पलटी और फिर किनारे गिर पड़ी। उस समय सब नींद में थे। अचानक से तेज झटका लगा और लोग गिरने लगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here