खुडखुडिया पट्टी पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे 04 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से नकदी ₹2,200 की जप्ती, कोसीर पुलिस की कार्रवाई….

रायगढ़ । दिनांक 13.11.21 को थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल निषाद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक समयलाल सोनवानी एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम लेन्ध्रा नाचनपाली रोड में स्ट्रीट लाईट के नीचे खुडखुडिया का चार्ट बिछाकर जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर पुलिस द्वारा जुआ खेलाने वाले गोपाल सिदार खेलने वाले बिनोद सिदार , लोचन यादव , पिन्टू यादव पकडा गया है । आरोपियों के पास एवं जुआ में लगी कुल नगदी रकम 2,200 रूपये तथा खुडखुडिया जुआ सामाग्री जप्त किया गया है । आरोपी 1- गोपाल सिदार पिता देवसिंह सिदार उम्र 30 वर्ष 2- बिनोद सिदार पिता रामो सिदार उम्र 25 वर्ष 3- लोचन यादव लक्ष्मण यादव उम्र 30 वर्ष 4- पिन्टू यादव पिता गणेश यादव उम्र 27 वर्ष सभी निवासी ग्राम लेन्ध्रा थाना कोसीर पर थाना कोसीर में 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है । कार्रवाही में सहायक उप निरीक्षक समयलाल सोनवानी के हमराह आरक्षक जीतराम लहरे, आनंद निराला, मुनीराम अनंत, अमित दिव्य, सुरेश कुमार बर्मन एवं दिलेश्वर सिंह नेताम की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here