संगीतराई में चौकी जूटमिल लगाई “पुलिस जन चौपाल”…चौकी प्रभारी अपराधों के प्रति लोगों को किये जागरूक, अवैध धान संग्रहण नहीं करने की दिये हिदायत

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 नवंबर। आज दिनांक 18/11/2021 को चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा ग्राम संगीतराई बस्ती में “पुलिस जन चौपाल” का आयोजन कर रहवासियों के साथ संवाद किया गया । जन चौपाल में संगीतराई के सरपंच लखन पटेल एवं ग्रामवासी तथा चौकी प्रभारी के साथ उनके स्टाफ आरक्षक बनारसी सिदार, सत्यानंद यादव, प्रताप बेहरा, महिला आरक्षक कौशल्या पटेल उपस्थित थे ।

पुलिस जन चौपाल में चौकी प्रभारी द्वारा रहवासियों को एटीएम कार्ड के उपयोग पर जानकारी देते हुए समझाये की जिन एटीएम में गार्ड मौजूद रहते हैं, ऐसे एटीएम का उपयोग करें, किसी भी अज्ञात नम्बर से फोन आने पर उससे अनावश्यक बातचीत न करें न ही अपने ATM का ‍पिन नम्बर या व्यक्तिगत जानकारी दें । क्षेत्र में यदि कोई टावर लगाने के नाम पर अथवा किसी कम्पनी आदि में रूपये दुगने करने का प्रलोभन दे रहा हो तो सावधान रहें और सूचना पुलिस को देंवे । संदिग्ध फेरी वाले, मुसाफिर पर शंका हो तो तत्काल सूचना देंवे । यातायात के नियमों का पालन करने और, सुरक्षित वाहन चलाने के लिए कहा गया। चौकी प्रभारी बताये कि महिलाओं के प्रति सभी तरह के अपराधों पर मौजूदा व्यवस्था में कठोर दंड का प्रावधान है, महिलाओं, बच्चियों से सद्व्यवहार रखें । चौकी प्रभारी द्वारा रहवासियों को सचेत कर हिदायत दिया गया कि किसी के लालच, प्रलोभन में आकर अवैध धान का भंडारण न करें, ऐसे गतिविधियों पर पुलिस निगाह रखे हुये हैं, अवैध धान संग्रहण पर कार्यवाही की जावेगी । चौपाल में चौकी प्रभारी द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा या अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाइश भी दी गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here