महिलाओं और बच्चों को दी गई अपराधों से बचाव की जानकारी…..धनागर विद्यालय और आशा द होप में कोतरारोड़ पुलिस आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम….

रायगढ़ । महिला एवं बाल अपराधों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा उनके थाने के प्रत्येक बीट में जागरूकता कार्यकम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिदिन थानाक्षेत्र के ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 22/11/2021 को आशा द होप पतरापाली, रायगढ़ तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धनागर रायगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, महिला हेल्प डेस्क स्टाफ एवं बीट आरक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों व महिलाओं को महिला एवं बालकों पर घटित अपराधों की जानकारी दिये, स्कूली बच्चों को गुड टच-बैड टच, आपातकालीन नम्बर डायल-112, बाल हेल्प लाईन नम्बर-1098, साइबर अपराध आदि को विस्तार से बताया गया । साथ ही बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार, छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं की सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें । बच्चों को फेसबुक, वाहटसएप्प जैसी साइटों पर क्या पोस्ट करें क्या नहीं इसकी जानकारी दी गई और यातायात के नियमों का पालन करना बताया गया । कार्यक्रमों में प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार के साथ आरक्षक महेश पंडा, संदीप कौशिक, राजेश खांडे, विकास प्रधान, महिला आरक्षक सुनीता लकड़ा की सहभागिता रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here