दूरदर्शन कैमरामैन और जवानों की हत्या में शामिल 2 लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार

अरनपुर क्षेत्र के नीलवाया गोरेपारा के जंगल से पकड़ा, बिजली वायर, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद 

पोटाली कैंप से नक्सलियों की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे डीआरजी व जिला पुलिस बल के जवान

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विधानसभा चुनाव के दौरान हमला करने वाले नक्सलियों में से एक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन सहित दो जवानों की मौत हो गई थी। पकड़े गए नक्सली पर दो लाख रुपए का इनाम था। जवानों ने उसके पास से बिजली के वायर और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद किए हैं। अरनपुर क्षेत्र के जंगलों में डीआरजी और जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी।

विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान नक्सलियों ने हमला कर डीडी न्यूज के कैमरामैन व दो जवानों की कर दी थी हत्या

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बुधवार को अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटली कैंप से डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था। अरनपुर क्षेत्र के नीलवाया गोरेपारा के जंगल में जवानों को सामने देख एक व्यक्ति भागने लगा। इस पर जवानों ने उसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी नीलवाया गोरेपारा निवासी केशो कोहराम है और वह नक्सलियों की दरभा डिवीजन एक्शन कमेटी का सदस्य है।

पुलिस के मुताबिक केशा कोहराम पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी नक्सली केशा प्रेशर आईईडी और स्पाइक होल लगाने में माहिर है।   केशा से पुलिस को नक्सली संगठन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान निलवाया में मीडिया कवरेज कर रही टीम व सुरक्षा बल के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में डीडी न्यूज के एक कैमरामैन व सुरक्षा बल के दो जवानों की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here