ठंड से बचने बीट के पुलिसकर्मी अर्द्धविक्षिप्त महिला को प्रदाय किये कम्बल और गर्म कपड़े….

रायगढ़ । मानव सेवा से बढ़कर न को कोई धर्म है और न ही कोई सेवा । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा जिले के हर थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीट प्रणाली दुरूस्त कर बीट कर्मचारियों को उनके बीट में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगाह रखने, रहवासिसों को अपराधों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही उनके द्वारा पुलिस की छवि लोगों के बीच सुरक्षा देने के साथ सहयोगात्मक हो इस बावत् उनके द्वारा पुलिसकर्मियों प्रेरित किया जाता है । अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रेरित होकर थाना छाल के प्रधान आरक्षक दादू सिंह सिदार, आरक्षक हरेन्द्रपाल जगत एवं किशनो उरांव द्वारा उनके बीट में फटे, पुराने कपड़े पहनेकर घुमने वाली अर्द्धविक्षिप्त महिला को ठंड से से कंबल और गर्म कपड़े दिया गया है । महिला खरसिया के मौहापाली गांव की रहने वाली है, छाल बाजार, दुकान पास घूमते रहती है । पूर्व में पुलिसकर्मी उसे उसके घर पहुंचाकर आये थे , उसके बाद भी महिला छाल में आकर रहती है । पुलिसकर्मी उसे पहले भी भोजन, कपड़ो आदि की मदद किये हैं, बढ़ते ठंड को देखते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को गर्म कपड़ो के साथ, कम्बल प्रदान किया गया है । थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा कर्मचारियों की सराहना करते हुए शीघ्र ही थाना क्षेत्र के ऐसे और असहाय लोगों में कंबल व गर्म कपड़े वितरण करना बताया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here