रायगढ़, 15 अगस्त 2022/ रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया। पुलिस टुकड़ी ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाये गये और विकास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड की सलामी के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में 6वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना व एनसीसी कैडेट की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टाइलो मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेश्वर नाग, एसडीएम श्री गगन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।
स्टेट मेरिट में आए विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने 10वीं और 12वीं की प्रवीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया। इनमें कक्षा 10 वीं की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले कु.सुमन पटेल, कु.मुस्कान अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, कु.नेहा तिवारी, कु.देवकी पटेल, कु.रितु साव, खीरमति राठिया, कु.नेहा प्रधान, कु.विनीता सुपकार, कु.अंजली नायक, कु.नुपूर पटनायक, कु.पायल डनसेना, धमेन्द्र पटेल, कु.नंदिनी यादव, कु.एकता रानी साहू, कु.ज्योति मेहर, कु.कुसुम साव, कु.मेघा श्रीवास्तव एवं कक्षा 12 वीं के मेरिट में स्थान पाने वाले कु.कुंती साव, कु.नीति पाण्डेय, शिवम साव, एकांत प्रधान और कुं.अंजलि सतपथी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें जिला कार्यालय सहित अन्य विभागों से उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित होने वालों में नंदकिशोर सतपथी, श्रीमती सुनीता यादव, समय लाल काठे, शान्तनु गुप्ता, मदनलाल यादव, कु.तनिषा पटेल, अंजली सतपथी, मयंक गोयल, पवन डनसेना, एसडी महंत, कुंदन सिंह ठाकुर, कल्पना पटेल, लक्ष्मी खटेल, रिचा सिदार, श्रीमती एनी जैकब, कु.नैन्सी खाका, श्रीमती संगीता बड़ा, ममता भगत, होश कुमारी पटेल, फिरतु सिंह सिदार, डॉ.शोभित माने, चम्पा पटेल एवं प्रणिता रानी, शिव कुमार कंवर, शांति लाल यादव, चंद्रशेखर कंडरा, रूपेश कंवर, अनिल पप्पी, कलेश्वर चौहान, कुलदीप खैरवार, सरोज साहू, अंतर राष्ट्रीय ताईक्वाडो खिलाड़ी कु.भविका पाण्डेय, गौठान समिति हिर्री विकासखण्ड बरमकेला अध्यक्ष श्री मालाकार, रोहित कुमार पटेल, प्रवीण कुमार पटेल, संतोष कुमार यादव, जिला पंचायत कार्यालय से तरूण कुमार देवांगन, विनय कुमार तोमर, कुश, विजय कुमार सिदार, रश्मि शुक्ला, यादवमणी कमलवंशी, सुश्री नीतू अग्रवाल, विद्याचंद बरेठ, लक्ष्मी प्रसाद कर्ष, संजू बड़ा, मदीना बाई सांडे, परमेश्वर, राजीव दास, खूबचंद चौधरी, तेजराम यादव, श्री निवास द्विवेदी,परमेश्वर सिंह, , जे.एल.जांगड़े, कुंजराम बरेठ, सुदर्शन साहू, कुशल प्रसाद पटेल, सुरेन्द्र मिंज, दिनेश डनसेना, कमल किशोर, बी.एस.पैकरा, दुर्गेश सिंह, संतीश पाठक, नंदू सारथी, समुंद रनकर, देव कुमार वर्मन, मुकेश यादव, खगेश्वर नेताम, मुकेश साहू, देवेन्द्र कुमार वर्मा, दिनेश डनसेना, कमल किशोर पटेल, बी.एस.पैकरा, दुर्गेश सिंह, सतीश पाठक, नंदू सारथी, समुंदर रनकर, देव कुमार वर्मन, मुकेश यादव, खगेश्वर नेताम, मुकेश साहू, खगेश्वर नेताम, मुकेश साहू, देवेन्द्र कुमार वर्मा, सुश्री कांति पण्डा, श्रीमती शकुन्तला साहू, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती खुशबू विश्वकर्मा, गायत्री प्रधान, सीमा शाह, सुनीता वारे, श्रीमती कलावती पटेल, कु.पूर्णिमा, कु.रूपा पटनायक, आशा सिदार, श्रीमती एतवारी रात्रे, हेमलता सिंह, डी.एस.माल्या, श्याम सुंदर राठिया, विजेश्वर ङ्क्षसंह राठौर, श्री गगन शर्मा, दीपक देवांगन, प्रेमसिंह सारथी, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार साहू, उन्नायक सेवा समिति श्री यादव, सौरभ कुमार उइके, अमरजीत खुंटे, जितेन्द्र जोशी प्रधान, शामिल है।
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ स्वतंत्रता दिवस पर उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ में किया ध्वजारोहण,...