कोतवाली पुलिस के हाथ आया 15 साल से फरार स्थाई वारंटी..  रायगढ़ से फरार होकर ओडिशा में छिपकर रहता था, घर आने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की गिरफ्तार

रायगढ़ । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर एवं पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त दौरान फरार आरोपियों एवं वारंटियों के संबंध में जानकारी लेकर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को उनके लगाये मुखबिर से सूचना मिली कि राजापारा का रहने वाला वारंटी सीताराम माली पिता भूपदेव माली उम्र करीब 50 वर्ष अपने घर आया हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से प्रधान आरक्षक संजय तिवारी के हमराह आरक्षक हरक्यूलिस लकड़ा, संदीप भगत को वारंटी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया । कोतवाली के प्रधान आरक्षक संजय तिवारी व स्टाफ वारंटी के घर पहुंचे तो पता चला कि सीताराम माली कुछ देर पहले ही ओडिशा के लिये निकाला है जिसकी कोतवाली पुलिस द्वारा पतासाजी कर चांदनी चौक पर एक होटल के पास पकड़े । उसके मोहल्लेवालों से उसकी पहचान कर वारंटी को थाने लेकर आये । वारंटी सीताराम माली के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना देकर आज दोपहर न्यायालय पेश किया गया है । वारंटी बताया कि 2007 में मारपीट मामले में उसे कोतवाली पुलिस चालान की थी, एक-दो बार पेशी में जाने के बाद वह ऑडिसा चला गया और वहीं कमाता खाता था और कभी-कभी लुकछिप कर रायगढ़ अपने घरवालों से मिलने आता था । घरवालों और जान परिचित को भी उड़ीसा में रहने की जानकारी नहीं दिया था ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here