रायगढ़। नगर पालिका निगम रायगढ़ में कांग्रेस ने महापौर और सभापति दोनो ही पद अपने नाम कर ली है। कांग्रेस पार्टी की जानकी बाई काटजू को पार्षदों ने महापौर चुन लिया है। जानकी बाई काटजू के पक्ष में 26 पार्षदों ने वोट दिया तो वही उनकी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की नवधा मिरी को 22 वोट मिले हैं। सभापति के रूप में कॉंग्रेस के कद्दावर नेता जयंत ठेठवार को चुन लिया गया है। जयंत के पक्ष में 30 पार्षदों ने वोट डाले है तो बीजेपी के पंकज कंकरवाल को मात्र 18 वोट से ही मिल पाये। कांग्रेस को मिली इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल बना हुआ है। और इस जीत का पूरा श्रेय रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को जाता है जिन्होंने अपने पार्षदों को एकजुट कर के रखा। इस जीत के बाद प्रकाश नायक एक बार फिर नायक बन गये हैं।
