रायगढ़ सिकंदर और रायगढ़ राइनोज ने दर्ज की शानदार जीत
रायगढ़। 10 नवंबर आज का पहला मैच रायगढ़ सिकंदर बनाम संस्कार स्काई के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रायगढ़ सिकंदर ने 195 रन 3 विकेट पर बनाया जिसने अमित कुमार ने 95 रन बनाया विजय रतन ने एक विकेट लिया और मैच के मैन ऑफ द मैच अमित कुमार रहे इस मैच के स्कोर अंशुल सिंह कॉमेंटेटर नितेश तिवारी थे इस मैच की जानकारी सचिन चौहान ने दी।
आज का दूसरा मैच रायगढ़ पैंथर बनाम रायगढ़ रिनोस के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रायगढ़ पैंथर ने 158 रन 7 विकेट खोकर बनाया राहुल सिदार में सर्वाधिक 60 रन बनाया विनय प्रकाश साहू ने तीन विकेट ली वहीं दूसरी पारी में रायगढ़ राइनोज 7 विकेट खोकर यह मैंच जीत लिया जिसमें डेविड चौहान ने 62 रन बनाया महेश निराला ने एक विकेट लिया इस मैच के स्कोर विनम्र साहू कॉमेंटेटर विकास पांडे थे पूरे मैच मैचकी जानकारी अक्षय गुप्ता ने दिया