ट्रक के चालक ने कबूला था सिकन्दर के लिए काम करना
रायगढ। 15 जनवरी के शाम थाना कोतवाली के स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग से ट्रक में लोड कर कबाड़ लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक CG 13 UE-7057 के चालक बबलू सिंह सांसी पिता अधिक सिंह सांसी उम्र 29 साल निवासी अनाज मंडी के सामने शाहबाद मारकंडे जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा को करीब 4 टन कबाड़ कीमत ₹1,10,000 के साथ पकड़कर चालक के विरुद्ध थाना कोतवाली में इस्तगासा क्रमांक 01/2020 धारा 4(1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी ने पूछताछ पर कबाड़ रायगढ़ के सिकंदर के लिए लेकर आना बताया था जिस पर इस प्रकरण में सिकंदर को सहआरोपी बनाया गया तथा उसकी कोतवाली पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी के लिए कोतवाली टी.आई. एस.एन. सिंह द्वारा मुखबीर लगाए गए थे कि आज आरोपी सिकन्दर उर्फ सत्येंद्र विश्वकर्मा पिता रामफल विश्वकर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी दीनदयाल कॉलोनी रायगढ़ के कहीं बाहर से लौटकर घर आने की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी सिकंदर ने बताया कि वह गिरफ्तारी के भय से रांची तथा उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर लुक छिप कर रह रहा था।