रायगढ़। जिले के बरमकेला क्षेत्र क्र.11 के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक की जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थकों में खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। शुक्रवार की देर शाम इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के परिणाम आने के बाद सरिया, बरमकेला क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा। रात करीब 9 बजे कैलाश नायक की जीत की खुशी की खबर मिलते ही उनके गृह ग्राम नावापाली में जमकर आतिशबाजी के साथ मिठाइयां बांटी गई और नायक परिवार को जीत की बधाई देेने वालों का तांता लग गया। ईधर सरिया व बरमकेला में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनकी जीत की खुशी मनाई। जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने अपने इस जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देते हुए मतदाताओं का आभार माना और कहा कि उनके क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने रायगढ़ विधायक प्रकानायक व प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना भी की।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के क्षेत्र क्र.11 बरमकेला में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव प्रतिष्ठापूर्ण रहा। यहां रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के भाई कैलाश नायक, कैलाश पंडा व वासुदेव यादव मैदान मे थे। इन तीनों प्रत्याशियों के बीच इस क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला था। शुक्रवार को हुए प्रतष्ठिापूर्ण चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कैलाश नायक विजयी हुए है। देर शाम चुनाव नतीजे आने के बाद जैसे ही कैलाश नायक की जीत की खबर मिली कार्यकर्ताओं व उनके समर्थक ख्ुाशी से झूम उठे। देखते ही देखते उनके गृह ग्राम नावापाली, सरिया व बरमकेला में जमकर आतीशबाजी, मिठाइया बटने के साथ-साथ जीत की बधाई देने का दौर शुरू हो गया। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई देते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया। बाजे-गाजे के साथ समर्थकों के बीच कैलाश नायक जब अपने घर पहुंचे तो उनकी मां जानकी नायक ने उन्हे तिलक रोली लगाकर मंुह मीठा कराते हुए जीत की बधाई दी। कैलाश ने यहां अपनी माता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसी तरह अपने पिता पूर्व मंत्री डाॅ. शक्राजीत नायक व बडे भ्राता रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, विकास नायक समेत परिवार के अपने बड़ों का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनका अभिनंदन कर जीत की बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने अपने इस जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इसी तरह क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस जीत का श्रेय रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक को दिया है।
इनकी मेहनत रंग लाई
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कैलाश नायक को जीत दिलाने के लिए सरिया व रायगढ़ के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओ ने भरपूर मेहनत की। विधायक प्रकाश नायक के दिशा निर्देशन में इन्होने अंतिम तक मैदान सम्हालकर रखा और अंततः उन्हे कामयाबी मिली। इसमें प्रमुख रूप से सरिया क्षेत्र के कांग्रेसी नेता शरद यादव, विधायक प्रतितिधि अरूण शर्मा, पूर्णचंद बैरागी, केशव पातर, पदमन प्रधान, नंदकिशोर विश्वाल, मनोरिका सिंह ठाकुर, बाबूलाल गौंटिया, बंशी गौटिया, प्रेम साहू, बजरंग अग्रवाल, राकेश डनसेना, विक्की आहूजा, रूप डनसेना, कमल प्रधान, गणपती पाढ़ी, बृजेश स्वर्णकार, नरेन्द्र डनसेना, नरेश साहू उग्रसेन साहू, विजय पटेल, विजय साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। इसी तरह रायगढ़ के नेताओं में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरमित घई, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, सतपाल बग्गा, कांग्रेस नेता अनिल शुक्ला, महापौर जानकी काटजू, नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार, अशरफ खान, पूर्व सभापति सलीम नियारिया, पार्षद संजय देवांगन, पार्षद रत्थू जायसवाल, पार्षद शाखा यादव, पार्षद कमल पटेल, पार्षद संजय चौहान, पार्षद प्रभात साहू पार्षद चंद्रमणी बरेठ, पार्षद आरिफ हुसैन,, युवा कांग्रेसी नेता आशिष चौबे, प्रदीप मिश्रा, मनीष देवांगन, महेन्द्र यादव, मनोज सागर, दयाराम धुर्वे, रानू यादव, महेन्द्र यादव, कौशिक भौमिक, अजहर हुसैन, रियाज, चित्रसेन निषाद, सुरेश पटेल, सुमित, सुजय राय, विकास बोहिदार, रजत गोयल, मोनू घोरे, आजाद अली, उत्पल जायसवाल, नंदलाल गोंड, मनोरंजन नायक सहित सैकडों नेता व कार्यकर्ता भी जुटे हुए थे।