नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रखी थी, विस्फोटक नष्ट किया गया, जिले के मिनपा इलाके जंगलों में मिला बम , जवानों का पैर पड़ते ही ब्लास्ट हो जाता


सुकमा.
जिले के मिनपा इलाके के जंगलों में नक्सलियों की लगाई आईईडी (इंप्रोवाइस एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद की गई है। सीआरपीएफ के जवानों ने इसे ढूंढकर नष्ट कर दिया। यह प्रेशर आईईडी थी। इसे जंगल के उस रास्ते पर जमीन में छुपा कर रखा गया था, जहां से जवान गुजरते हैं। अगर इस आईईडी पर जवानों का पैर लगता तो यह विस्फोटक सीधा ब्लास्ट हो जाता। मगर वक्त रहते जवानों की नजर इस बम पर पड़ गई।

नक्सलियों ने इसे सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के जवान रविवार को सर्चिंग पर निकले थे। लौटते वक्त जवानों का ध्यान संदिग्ध तार पर गया। इसकी जांच करने पर यह बम मिल गया। बम डिस्पोजल टीम की मदद से इसे बाहर निकाला गया और इसमें विस्फोट कर इसे नष्ट किया गया। सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह ने इसकी पुष्टि की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here