नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत, श्री नारायणा अस्पताल में था भर्ती

रायपुर। नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान अजीत कुमार सिंह का श्री नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा था. जवान के छाती, पेट और रीढ़ की हड्डी में काफी गहरी चोट आई थी. अस्पताल में भर्ती के समय से ही इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी, लेकिन आज अचानक तबियत बिगड़ी गई और हार्ट में काफी सूजन आ गया था.

रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान अजीत कुमार सिंह की मौत हो गई है. वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला था. कल रात उसका ऑपरेशन हुआ था. जबकि डिप्टी कमांडर प्रशांत, पी पवन कुमार और गरीबर उरांव, बिभा बासु मेहता और जवान पवार पांडुरंग का रायपुर के ही अस्पताल में इलाज जारी है.

बता दें कि 10 फरवरी को बीजापुर के पामेड़ इलाके में सर्चिंग पर निकले कोबरा 204 बटालियन के जवानों का नक्सलियों के मुठभेड़ हुआ था. मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में जवान विकास और पुनानंद शहीद हो गए थे. जबकि डिप्टी कमांडर समेत 6 जवान घायल हो गए थे.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here