नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में बालकों एवं किशोरों के मध्य जागरूकता लाने हेतु बालगृहों एवं बालसदन में चित्रकला प्रतियोगिता के साथ विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

रायगढ़। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रमाशंकर प्रसाद के दिशा-निर्देशन में, नई दिल्ली द्वारा संचालित नालसा योजना 2015 के अन्तर्गत, नशा के दुष्प्रभावों तथा नशा उन्मूलन विषय पर, चक्रधर बाल सदन, नीलांचल बालगृह के अतिरिक्त नई उम्मीद, बालगृह में, जहॉ अन्य बच्चों के अलावा मूक-बधिर एवं विमंदित बच्चे भी रहते हैं, चित्रकला प्रतियोगिता तथा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही वृद्धाश्रम में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता एवं विधिक जागरूकता शिविरों में न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश सिंह चौहान, श्री देवेन्द्र कुमार, विवेक कुमार तिवारी, श्रीमती पल्लवी तिवारी, चन्द्र कुमार कश्यप, दिग्विजय सिंह, रवि कुमार महोबिया एवं सुश्री आकांक्षा बेक द्वारा नशा के दुष्प्रभावों एवं नशा उन्मूलन विषय पर बच्चों एवं किशोरों को जागरूक करते हुए, चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में सरल शब्दों में समझाते हुए, इस पर बच्चों को उनके विचार प्रकट करने को कहा गया। बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये और न्यायाधीशगणों का स्वयं द्वारा तैयार किये गये पुष्पगुच्छ से स्वागत भी किया। वृद्धाश्रम में वृद्ध महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार के विषय में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त नि:शुल्क कानूनी सहायता एवं सलाह कैसे प्राप्त करें, इसके लिये कौन-कौन व्यक्ति हकदार हैं, विधिक सहायता एवं सलाह किन-किन रूपों में प्राप्त की जा सकती है, के विषय में भी बताया गया। अंत में न्यायाधीशगण द्वारा वृद्धजनों को मौसमी फल एवं मिठाईयॉं वितरित की गईं। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिधारक अधिवक्ता श्री धीरज कुमार जायसवाल सहित पैरालीगल वालिंटियर श्री संतोष कुमार सिदार, श्री नन्द कुमार चौहान एवं श्रीमती गीता गुप्ता उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here