सरिया सुभाषचंद्र बोस स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न, विधायक प्रकाश नायक ने स्कूली बच्चों को किया सम्मानित

रायगढ़। जिले के सरिया में संचालित सुभाषचंद्र बोस स्कूल में बडे हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने वहां के स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। विधायक ने इस कार्यक्रम केलिए स्कूल स्टाफ व बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
सुभाषचंद्र बोस स्कूल में वार्षिकोत्सव का यह कार्यक्रम गुरूवार को दोपहर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक थे। इसी तरह विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिया क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता शरद यादव, सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा अरूण शर्मा व युवा नेता ताराचंद पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से स्कूल में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर उन्हे सम्मानित किया गया। विधायक प्रकाश नायक ने उन सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने बच्चों से कहा कि वे खुब पढ़े और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। इस दौरान स्कूल की ओर से प्रकाश नायक का साल व श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया। स्कूल के वार्षिक उत्सव पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी गई। जिसे वहां मौजूद सभी लोगों ने सराहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here