- रायपुर में शनिवार देर रात दो शराब की दुकानों में हुई चोरी, दोनों में चोरों ने कैश को हाथ तक नहीं लगाया
- धमतरी में किसी ने कॉलेज के फर्जी लेटर पैड पर परीक्षा होने की अफवाह फैला दी, प्राचार्य ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करवाई
रायपुर. राजधानी में पिछले एक हफ्ते से लॉकडाउन है। इस बीच कहीं चोरी का कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ। लेकिन, लगता है शायद कुछ शराबी खुद को संभाल नहीं पाए। शहर में शराब की दुकानें भी बंद हैं। शहर के अमलीडीह और अवंति विहार इलाके में स्थित दो शराब की दुकानों में शनिवार की देर रात चोर घुस आए। अमलीडीह में दुकान की दीवार तोड़कर 40 बोतल बीयर चुरा ली गई। वहीं, अवंति विहार में दुकान की ग्रिल काटकर चोर घुसे और 40 पेटी शराब ले उड़े। पुलिस ने बताया कि दोनों दुकानों में कैश भी था। लेकिन चोरों ने कैश को हाथ तक नहीं लगाया। राज्य मे सरकार ने 31 मार्च तक शराब दुकानें बंद करने का आदेश दिया है, जो कि अब 14 अप्रैल तक बढ़ सकता है।
धमतरी में कॉलेज के पैड पर परीक्षा होने की अफवाह फैलाई, प्राचार्य ने केस दर्ज कराया
वहीं, एक दूसरे मामले में शहर के बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कॉलेज के लेटर पैड में लिखकर किसी ने परीक्षा शुरू होने की अफवाह फैला दी। इसकी जानकारी जब कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर चौबे को हुई तो रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राचार्य ने बताया कि फर्जी लेटरपैड कॉलेज के कर्मचारी भूपेंद्र साहू को कॉलेज की एक छात्रा से मिला है, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि जिन परीक्षार्थियों को पेपर देना है, वह आ सकता है, उसके लिए किसी भी तरह का कर्फ्यू लागू नहीं होगा। कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते राज्य में उच्च शिक्षा विभाग ने 15 अप्रेल तक सभी परिक्षाओं पर रोक लगाई है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं तो 17 हजार का जुर्माना
महासमुंद जिले में दुकानदारों का सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश का पालन नहीं करने पर चालान काटा गया है। नगर पालिका की टीम ने एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए 17 हजार रुपए का जुर्माना दुकानदारों से वसूल किया है। इसमें मेडिकल स्टोर्स भी है। एसडीएम ने मेडिकल स्टोर्स के कर्मचारी व संचालकों को उठक बैठक भी कराई। व्यवसायी मार्किंग लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शहर के बीटीआई रोड, मलेरिया आफिस के पास सब्जी बेचने के लिए व्यवस्था की गई है। लोग सुबह बड़ी संख्या में सब्जी लेने पहुंचते है। राजस्व प्रभारी देव निर्मलकर ने बताया कि रविवार को एसडीएम की मौजूदगी में सख्ती से कार्रवाई की गई है। सभी दुकानदारों से कहा गया है कि ग्राहकों को 1-1 मीटर दूर ही खड़ा करें।