नासा ने तैयार किया नया ‘ओरियन क्रू सर्वाइवल सूट

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि आर्टेमिस मिशन 2024 में जब अंतरिक्ष यात्री दोबारा से चंद्रमा पर जाएंगे तब वे वहां चलने में वैसा ही महसूस करेंगे जैसा पृथ्वी पर करते हैं। यह मुमकिन होगा नासा द्वारा विकसित किए गए नए सिंगल साइज फ्लेक्सिबल स्पेस सूट से।

गत दिवस नासा की ओर से दो नए स्पेस सूट प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें से एक सफेद, नीले और लाल रंग के मिश्रण वाला सूट है, जिसका नाम एक्स्ट्रा वेहुकुलर मोबिलिटी यूनिट (एक्सईएमयू) नाम दिया गया है। दूसरा सूट संतरे के रंग का यानी भगवा रंग का है, इसका नाम ‘ओरियन क्रू सर्वाइवल सूट’ रखा गया है। भगवा रंग का सूट पहनकर अंतरिक्ष की यात्रा की जाएगी और एक्सईएमयू सूट चांद पर चहलकदमी के लिए पहना जाएगा। इस सूट की खासियत है कि इसे सिंगल साइज डिजाइन में बनाया गया है। इसे किसी भी कद का अंतरिक्ष यात्री पहन सकता है। यह सूट हर साइज में फिट हो जाता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here