लॉक डाउन में मछली मारना पड़ा महंगा, दर्जन से अधिक लोगों पर FIR

रायगढ़। थाना कोसीर अन्तर्गत ग्राम सिंघनपुर तालाब में लॉक डाउन दौरान गांव के कई लोगों द्वारा धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक घरों से बाहर निकालकर स्वयं तथा दूसरों के लिए कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलाने के नियत से
मछली मार रहे थे । समाचार पत्रों में इस घटना का प्रकाशन प्रमुखता से किया गया था । समाचार कतरन की जांच कर तहसीलदार सारंगढ़ द्वारा मौके के आसपास लोगों से पूछताछ कर कथन लिया गया तथा इस लापरवाही कृत्य में संलिप्त 01. प्रकाश यादव पिता केशव यादव 02. केशव यादव 03. हेमंत यादव 04. मनोज यादव 05. दरश यादव व अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने हेतु अपनी रिपोर्ट थाना कोसीर भेजी गई जिस पर थाना कोसीर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 188, 269 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here