टीआई अमित शुक्ला ने की शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, स्कूटी में 33 पाव मैकडोनाल्ड रम छिपा कर बेचने के फिराक में घूम रहा था युवक, गिरफ्तार, एक अन्य मामले में 11 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

रायगढ़। जूट मिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई कर रहे हैं और एक बार फिर से आज तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा मे अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किया है। जानकारी के अनुसार टीआई अमित शुक्ला को सूचना मिली की एक युवक बोंदाटिकरा क्षेत्र में अपनी स्कूटी में अंग्रेजी शराब 33 पाव मैकडोनाल्ड रम बेचने के फिराक में घूम रहा था जिसरे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक का नाम यूनुस खान पिता यूसुफ खान उम्र 20 वर्ष है।

 

वहीं मिडमिडा बाजार के पास अवैध शराब की बिक्री का लोकेशन मिलने पर टीआई अमित शुक्ला ने अपने दल को रेड करने का निर्देश दिया। जिस पर जूटमिल थाने की टीम ने आरोपी चेतराम पटेल 23 वर्ष को धर दबोचा। जिसके पास से एक जेरीकिन में 11 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया। जप्त अवैध शराब की कीमत ₹1650 बताई जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here