बर्खास्त सरकारी कर्मचारी कर रहा था हीरे की तस्करी, बेचने की फिराक में पकड़ा गया

मैनपुर थाना इलाके की घटना, आरोपी के पास से 3 लाख के हीरे बरामद, पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी हीरा तस्करी की जानकारी

गरियाबंद. जिले के मैनपुर इलाके में एक शख्स को पुलिस ने हीरा तस्करी के मामले में पकड़ा है। आरोपी बर्खास्त रोजगार सहायक है। इसके पास से पुलिस को 24 हीरे मिले हैं। इनकी कीमत 3 लाख रूपए है। आरोपी के पास से जब्त किए गए हिरे पॉलिश के बाद बाजार में और भी ऊंची कीमत पर बिकते। आरोपी इन्हें बेचने की ताक में था। पुलिस ने घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया।

गरियाबंद के मैनपुर इलाके की माइंस में रात के अंधेरे में ग्रामीण जाते हैं हीरे की खुदाई, करने यह नक्सल प्रभावित इलाका भी है।
गरियाबंद के मैनपुर इलाके की माइंस में रात के अंधेरे में ग्रामीण जाते हैं हीरे की खुदाई, करने यह नक्सल प्रभावित इलाका भी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रमेश कुमार कश्यप है। यह मैनपुरी का ही रहने वाला है। दो साल पहले इसे रोजगार विभाग से बर्खास्त किया गया था। इलाके में हीरे की खानें हैं। अक्सर कुछ तस्कर यहीं से हीरे निकालते हैं, इन्हें कारोबारियों को बेचा जाता है। तस्करों से हीरा लेकर उसे तराशकर फिर कारोबारी ऊंची कीमतों में बेचते हैं। इसी वजह से रमेश कुमार भी अपने पास रखे हीरों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। मैनपुर से 8 किमी दूर झरियाबाहरा के आगे मैनपुर- देवभोग नेशनल हाईवे रोड पर इसे पकड़ लिया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here