गोवा से श्रमिकों को लेकर टे्रन पहुंचेगी रायगढ़ स्टेशन, रेलवे स्टेशन में तैयारियों के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक  

रायगढ़, 20 मई 2020/ श्रमिक स्पेशल टे्रन करमाली (गोवा)से रायगढ़ तथा जशपुर जिले के प्रवासी मजदूरों को लेकर रायगढ़ पहुंच रही है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार आज रेलवे स्टेशन प्रशासकीय तैयारियों के निरीक्षण में पहुंचे। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह तथा सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी साथ रहे।

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने रेलवे स्टॉफ तथा स्वास्थ्य विभाग से हुई तैयारियों के बारे में जानकारी ली। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में रायगढ़ तथा जशपुर जिले के श्रमिक रायगढ़ स्टेशन तक आयेंगे। टे्रन को प्लेटफार्म नंबर 3 पर रोका जाएगा तथा जहां प्रत्येक डिब्बों से बारी-बारी श्रमिकों को उतारा जाएगा। तत्पश्चात श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जशपुर के श्रमिकों के लिए फुट ओव्हर ब्रिज से स्टेशन से बाहर निकासी का मार्ग बनाया गया है। जहां से बसों में उन्हें जशपुर के लिए रवाना किया जाएगा। रायगढ़ के मरीजों को स्टेशन पर बने सोशल डिस्टेंसिंग मार्क के अनुसार बिठाकर उनकी रैपिड टेस्ट किट से जांच की जाएगी। जिसके लिए काउंटर बनाया गया है।


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले श्रमिकों को सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुसार ही उतारे तथा स्क्रीनिंग करें। रेलवे के अधिकारियों को सेनेटाईजेशन की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही आने वाले श्रमिकों के खाने-पीने के समुचित प्रबंध के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए बनाये गये बूथ का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, सीएसपी श्री अविनाश ठाकुर, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here