सिविल लाइन थाना इलाके के एक मकान में चल रहा था धंधा, मैसेज के जरिए होती थी बुकिंग, लोगों के ठिकानों पर भेजी जाती थी युवतियां
बिलासपुर. लॉकडाउन के सन्नाटे के बीच जब, सब कुछ बंद था, जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े आरोपियों को पकड़ा है। दो युवती और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामला सिविल लाईन थाना इलाके का है। मगरपारा के एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत पुलिस के पास पहुंची थी। ग्राहक बनकर पुलिस के लोग भी पहुंचे और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
पकड़ी गई युवतियां बिलासपुर और महाराष्ट्र के मुम्बई की है। आरोपियों में विजय कुमार साहू निवासी सकरी बिलासपुर, राजा शर्मा निवासी पचरी मेलापारा जांजगीर चांपा, सुर्यकांत उर्फ मोनू पांडेय निवासी पचरी मेलापारा जांजगीर चांपा, अजय शुक्ला निवासी पचरी मेलापारा जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन, कार, बाईक, 15 हजार कैश मिला है।