अवैध बिक्री के लिए घर के पीछे छिपाकर रखी 46 लिटर महुआ शराब जप्त, सरिया पुलिस की अवैध महुआ शराब पर एक और बड़ी कार्यवाही

रायगढ़।  सरिया पुलिस द्वारा  सक्रिय मुखबिर व स्टाफ के जरिए अवैध शराब बेचने वालों पर एक के बाद एक लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । वर्तमान में सरिया थाने की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी (IUCAW) गरिमा द्विवेदी, थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा एवं प्रशिक्षु डी.एस.पी. अंजु कुमारी की तिकड़ी अवैध कामों में लगे लोगों पर पूरी तरह से शिंकजा कसे हुए है, छोटे-बड़े अपराध की सूचना तगड़े सूचनातंत्र एवं एक्टिव मुखबिर के जरिए तुरंत थाना तक सूचना पहुंच जाती है ।

आज दिनांक 02.06.2020 को थाना प्रभारी सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा को सूचना मिला कि ग्राम रामपुर सांकरा का  उद्धव खडिया घर के पीछे बाड़ी में अवैध बिक्री के लिए शराब छिपाकर रखा है । सूचना पर प्रशिक्षु डी0एस0पी0 अंजु कुमारी के नेतृत्व में सरिया स्टाफ द्वारा छापेमारी किया गया । रेड कार्यवाही में आरोपी के घर के बाड़ी से एक काला रंग की ट्युब में करीबन 20 लीटर एवं सन बोरी के अंदर प्लास्टिक पन्नी में भरा करीबन 26 लीटर  जुमला 46 लीटर हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब कीमती 9,200 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी उद्धव खडिया पिता शौकी खडिया उम्र 48 वर्ष सा0 रामपुर सांकरा  थाना सरिया के विरूद्ध थाना सरिया में धारा- 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई  है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here