प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पांचवीं मौत, देर रात मिले 37 नए मरीज, एक्टिव मरीज का आंकड़ा पहुंचा 885

 रायपुर। प्रदेश में कोरोना वारयस को लेकर एक बुरी खबर है. एम्स रायपुर में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है. एम्स ने ट्वीट कर कहा कि उसे कल रात को कोविड-19 आईसीयू में स्थानांतरित किया गया था. दुख की बात यह है कि आज शाम 5.08 बजे उसकी मौत हो गई और सभी उपायों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.

एम्स के मुताबिक, दुर्ग से 24 साल की एक महिला मरीज 2 जून को एम्स रायपुर के नेफ्रोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसका कोविड-19 नमूना भेजा गया और रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसके अलावा देर रात 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई. जिनमें सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1 के मरीज शामिल हैं. वहीं 27 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं.

Health Department CG@HealthCgGov

अभी अभी 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई(सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1)।
27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 858 है। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks

29 people are talking about this

इन नए केस को मिलाकर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 1195 हो गएं हैं, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 885 है. वहीं 335 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 5 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here