रायगढ़। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में दिनांक 21/06/2020 को सरिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव एवं स्टाफ द्वारा अवैध शराब बिक्री के लिये घर बाड़ी में रखे होने की सूचना पर छापेमारी किया गया ।
टी.आई. सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को सूचना मिली थी कि साल्हेओना, सरिया में रहने वाले कन्हैया चौहान फिर से अवैध शराब चोरी-छिपे बेचने का काम कर रहा है । सरिया पुलिस द्वारा पहले भी कन्हैया चौहान के घर शराब की सूचना पर छापेमारी की गई थी , अवैध शराब बरामद किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया था ।
आरोपी के दुबारा सक्रिय होने की सूचना पर टी.आई. अंजना केरकेट्टा द्वारा कन्हैया चौहान की निगरानी के लिये स्टाफ लगाकर रखी थी, शराब रखने की सूचना पुख्ता होने पर दिनांक 21.06.2020 के शाम करीब 19.00 बजे छापेमारी किया गया । आरोपी कन्हैया चौहान अपने घर के सामने बाडी के खुला स्थान पर प्लास्टिक बोरा के अंदर सफेद प्लास्टिक पन्नी में शराब जमाकर रखा हुआ था, मौके से करीब 50 लीटर हाथ भट्ठी का महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी कन्हैया चौहान पिता स्व0 अलेख चौहान उम्र 40 वर्ष सा0 साल्हेओना थाना सरिया के विरूद्ध धारा- 34(1)(क),34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।