रायगढ़. शहर में पहला स्थानीय व्यक्ति कोरोना पोज़िटिव निकला। बताया जा रहा है कि बजरंग पारा निवासी शिक्षा विभाग में पदस्थ एक व्यक्ति को शुगर था और 20 तारीख को उसके पैर में बाइक चलाने के दौरान चोट लग गई थी। शुगर की वजह से पैर में काफी सूजन आ गई थी। रायगढ़ के अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहाँ से उसे रायपुर रेफर किया गया था। रायपुर में इलाज कराने जाने पर उसका टेस्ट किया गया जहाँ आज रिपोर्ट पोज़िटिव आयी है।
इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गई। मरीज के घर के आस पास क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। आस पास के लोगों की भी जांच की जा रही है। दरअसल अब तक रायगढ़ में जो भी मरीज मिले हैं वे सभी प्रवासी मजदूर है और क्वारेंटाईन सेन्टर में रह रहे थे। यह पहला मरीज है जो शहर का स्थानीय निवासी है। यही वजह है कि शहर में कोरोना का मरीज मिलने से सनसनी फैल गयी है।
स्थानीय बजरंग पारा निवासी शिक्षा विभाग के कर्मचारी के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिलने की ख़बर से आज पूरे शहर में हडकंप मच गया। पहले बजरंग पारा के भोले गली स्थित उक्त व्यक्ति के निवास के आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर सभी गली एवं रास्तों को बैरिकेड लगाकर सील बंदी की गयी।
और साथ ही साथ इस कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिश्तेदार चांदनी चौक स्थित वार्ड नो 11 के बाबू पारा में भी रहते हैं इसलिए सावधानी के तौर पर बाबु पारा के भी कुछ सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी तरह के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और बैरिकेड लगा दिए गए हैं वहां के रिश्तेदारों का भी मेडिकल सैंपल लिए जा रहा है और आसपास के घरों की भी जांच स्वास्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है।
आगे यह भी बताया जा रहा है कि जो पोजेटिव मरीज रायपुर में मिला है वह रायपुर डॉ रूपेंद्र पटेल के अस्पताल से रिफर किया गया था इसलिए अब रूपेन्द्र पटेल अस्पताल को भी प्रशासन द्वारा 4 दिनों के लिए बंद कीया गया है और वहां की लगभग 14 लोगों को वही होम कोवरेंटाइन किया जा रहा है साथ ही साथ अशर्फी देवी चिकित्सालय के डॉ रूपेंद्र पटेल को भी वही हॉस्पिटल में कोरंटाइन किया जा रहा है इन सभी का सैंपल लिया गया है मेडिकल रिपोर्ट 4 दिन पश्चात आएगी उसके बाद ही आगे कुछ निर्णय लिया जाएगा फिलहाल अभी हॉस्पिटल 4 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा जो मरीज कहां भर्ती है उनका इलाज यथावत जारी रहेगा अन्य किसी बाहरी व्यक्ति कार्यालय पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। हालांकि मरीज के साथ जो दो अन्य लोग अटेंडर के तौर पे रायपुर गए थे उनकी मेडिकल जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने की खबर भी आ रही है।
फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज की कोई खास ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल रही है। उसे यह संक्रमण कहां से फैला और वह किन किन लोगों के संपर्क में था। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित का अभी रायपुर में इलाज चल रहा है।
