राज्यभर में बस सेवा शुरू की गई, मगर पहले दिन 80 प्रतिशत गाड़ियों को नहीं मिले यात्री

  • रायपुर से प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख इलाकों के लिए रवाना की गई बस

  • बस संचालकों को उम्मीद लगभग 15 दिनों के भीतर लौटेगी रौनक

रायपुर. राज्य में बस सेवा शुरू कर दी गई है। लॉकडाउन के बाद रविवार को पहली बार बस रायपुर के पंडरी बस स्टैंड पहुंची। कम दूरी के क्षेत्रों के लिए यहां से बस रवाना हुई। शाम के वक्त लंबी दूरी की बस भेजी जाएंगी। यातायात संघ के भावेश दुबे ने बताया कि पहले दिन कई बस में यात्री नहीं मिले। रायपुर में तकरीबन 100 बस बुकिंग के लिए  लगाई गई। लगभग 20 गाड़ियों को ही यात्री मिल पाए। सेवा तो शुरू हो गई, लेकिन यात्री नहीं मिले। जगदलपुर, बिलासपुर, सराईपाली, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, गरियाबंद और बस्तर के लिए गाड़ियां अब हर रोज मिलेंगी।

राजधानी में मिले मरीज 
प्रदेश में ज्यादातर बस राजधानी रायपुर से होकर ही जाती हैं। यह शहर फिलहाल रेड जोन में है। रविवार को भी यहां के कुछ इलाकों में कोरोना संक्रमित मिले। शहर के  लिटिल फ्लावर स्कूल कटोरा तालाब, पुराना राजेंद्र नगर सिविल लाइंस, ग्राम चिपरी डीह अभनपुर में एक-एक मरीज मिलने की जानकारी रविवार शाम तक सामने आई। हालांकि रात तक संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अनलॉक होते शहर में दुकानें खुल रही है, सड़कों पर भीड़ है और संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं। अब तक रायपुर शहर से कुल 404 संक्रमित मिल चुके हैं। 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here