वन मंत्री का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव, नए मुख्यालय में पुराने पीएचक्यू के स्टाफ की एंट्री बंद; अमित जोगी भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन

  • यूपी से लौटा था पीएसओ, मंत्री ने टेस्ट कराने और रिपोर्ट के बाद ही आने को किया था ताकीद
  • जोगी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत खराब, बुखार, गले में खराश के बाद होम क्वारैंटाइन हुए

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना पैर पसारता जा रहा है। अनलॉक-2 के साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। माना जा रहा है कि इस दौरान लोगों की लापरवाही भी बढ़ी है, जो कि संक्रमण बढ़ने का बड़ा कारण है। हालांकि प्रशासन सख्त हुआ है, बिना मास्क लगाए वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच वन एवं परिवहन मंत्री का पीएसओ भी संक्रमित मिला है। वहीं जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी भी तबीयब खराब होने के बाद होम क्वारैंटाइन हो गए हैं।

वन मंत्री का बंगला सील किया गया
वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ हाल ही में यूपी से लौटा था। इस पर मंत्री ने पहले टेस्ट कराने और रिपोर्ट के बाद ही बंगले में आने की ताकीद दी थी। पीएसओ की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मंत्री का बंगला ऐहतियातन सील कर दिया गया है। हालांकि यूपी से लौटने के बाद उसकी मंत्री अकबर से कोई मुलाकात नहीं हुई थी। इससे पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी का भी पीएसओ पॉजीटिव मिला था।

छत्तीसगढ़ में अब तक 3256 कोरोना संक्रमित

  • छत्तीसगढ़ में 3526 संक्रमित सामने आ चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 677 हो गई है। वहीं अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • प्रदेश में अब तक 2835 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट  चुके हैं। जबकि 24 घंटों में 100 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 107 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
  • जेसीसीजे (जाेगी कांग्रेस) अध्यक्ष अमित जोगी 14 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। उन्हें बुखार, सिर दर्द और गले में खराश की शिकायत है।

कोरोना संकट, खुफिया पुलिस के सारे दफ्तर सील
पुराने पुलिस मुख्यालय में दर्जन भर पॉजिटिव मिलने के बाद बंद कर दिया गया है। परिसर में इंटेलिजेंस के अलावा एसआईबी, पुलिस हाऊसिंग बोर्ड और राजस्व मंडल के दफ्तर हैं। इंटेलिजेंस और नक्सल ऑपरेशन में केवल कंट्रोल रूम का सेक्शन खुला है। इनमें भी कुछ घंटे ही काम किया जा रहा है। कुछ बड़े अधिकारी नए पुलिस मुख्यालय में बैठने लगे हैं। हालांकि इसे भी आम लोगों के बाद अब पुराने पीएचक्यू स्टाफ के लिए भी बंद कर दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here