रायगढ़ जिले में फिर से बढ़ा कोरोना मरीजों की संख्या, आज 7 नये मरीज मिले

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में आज एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज जिले में कुल 7 नये मरीज की पुष्टि की गई है। जिसमें से 1 मरीज बरमकेला से पाया गया है। वहीं 3 जिले के सांरगढ़ ब्लाक से है। और 3 मरीज रायगढ़ शहर से हैं जिसमें से एक धांगरडीपा क्षेत्र का रहने वाला है और 16 जुलाई को बिहार से लौटा था तथा क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा था। वहीं 1 पॉजिटिव मरीज चांदनी चौक क्षेत्र से पाया गया है जो ओडिशा से 16 जुलाई आया था। चांदनी चौक वाला मरीज एक स्थानीय मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है। वहीं चांदमारी रायगढ़ 1 व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है जो तमिलनाडु से लौटा था। बताया जा रहा है कि ये मरीज भाग रहा था रायगढ से बैग लेके। जिसका नंबर ट्रेस करके मरीन ड्राइव के शमशान घाट के पास पुलिस ने उसे पकड़ा है।

वहीं सारंगढ़ ब्लाक के 3 मरीजों में से 2 मरीज साराडीह गांव से पाये गये हैं दोनो पति पत्नी हैं जो छोटे मोडपार में रहते हैं दोनो होम क्वारेंटाइन में रह रहे थे। वहीं 1 मरीज सारंगढ़ शहर से पॉजिटिव पाया गया है। वह रायपुर रोड में एक मोबाइल दुकान का संचालक है और उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं। बताया जा रहा है कि यह मरीज आज भी दुकान खोलकर बैठा हुआ था। जिसका रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने के बाद पूरे सारंगढ़ में हड़कंप मच गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here