, पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही, तलवार के साथ पकड़ा गया युवक, चक्रधरनगर थाने में आर्म्स एक्ट, मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहा युवक आया पुसौर पुलिस के हाथ
रायगढ़। दिनांक 21.07.2020 को थाना पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा ट्रक क्रमांक CG 04 JD/3999 में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे कबाड़ को रात्रि करीब 19:30 बजे तराईमाल उज्जवलपुर मोड़ के पास पकड़े । ट्रक का चालक आरोपी अशोक सिंह पिता स्वर्गीय महावीर सिंह उम्र 49 साल सा० पिपरा थाना बिश्रामपुर जिला पलामू झारखंड के द्वारा लोड कबाड़ अम्बिकापुर का होना बताया । वाहन में 13.540 MT कीमत ₹33,000 का अवैध लोहा कबाड़ समान को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पूंतीपथरा में इस्तगासा क्रमांक 05/20 धारा 41(1+4 )जा.फौ./379 ता.हि. के तहत कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 21-07-2020 के रात्रि करीब 20:00 बजे थाना चक्रधरनगर की पेट्रालिंग द्वारा प्राचीविहार चक्रधरनगर मेन रोड में दीपक निराला पिता स्व. बैशाखु निराला उम्र 39 वर्ष निवासी प्राचीविहार कालोनी क्वा. नं. 38 थाना चक्रधरनगर को एक धारधार तलवार लेकर लोगों को डराते धमकाते पकड़े । आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
पुसौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.07.20 को आरोपी अभय राम डनसेना पिता स्व0 राधेश्याम डनसेना उम्र 32 वर्ष निवासी सेमरा को ग्राम लिटाईपली से पैशन प्रो मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमाकं CG13U 9277 में महुआ शराब लेकर आते पकड़े । आरोपी के पास से 06 लीटर महुआ शराब एवं उसकी बाईक जप्त की गई है । थाना पुसौर में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)59(का) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।