रायगढ़। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर भुज बंधान तालाब बैकुंठपुर में नगर निगम महापौर, सभापति,नेता प्रतिपक्ष एवम एम आई सी सदस्य ,पार्षदगण,नगर निगम आयुक्त एवम टीम तथा स्थानीय प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में प्रातः 8 बजे श्रमदान कर स्वच्छता से स्वास्थ्य का संदेश दिया गया। साथ ही महापौर द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।
ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः 8 बजे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन महापौर जानकी काटजू के द्वारा किया गया जिसमे सभापति जयंत ठेठवार,एम आई सी सदस्य पार्षदगण ,नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एवम नागरिकगण की गरिमामय उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम उदघोषक एवम निगम के पी आर ओ दीपक आचार्य ने समस्त अतिथि एवम उपस्थित नागरिकगण का अभिनंदन किया,एवम महात्मा गांधी के जयंती पर उनके विचारों को रखते हुए उनके प्रिय भजन वैष्णव जन ते को सुनाया गया,महापौर जानकी काट्जू के द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर बापू के सपनो का भारत पर प्रकाश डाला गया।उसके बाद सभापति जयंत ठेठवार द्वारा आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि वास्तव में महात्मा गांधी के विचारों को ग्रहण कर धरातल में लाने वाला राज्य छतिसगढ़ ही है और इसे लाने वाले हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी है।
ततपश्चात भुजबन्धान तालाब में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाते हुए नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एवम निगम की टीम ने समस्त जनप्रतिनिधियों एवम क्षेत्रवासियों के साथ श्रम दान कर स्वच्छता से स्वास्थ्य की दिशा का संदेश देते हुए देर शाम तक सफाई किया, जहाँ क्षेत्र के पार्षद अनुपमा शाखा यादव ,पार्षद अशोक यादव ने अपनी एवम वार्डवासियों के साथ सहभागिता निभाई।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि तालाब हमारी सांस्कृतिक धरोहर है आज गांधी जयंती पर उनके सपनों को साकार करते हुए भुजबंधान तालाब में श्रमदान किया गया और आगे भी किया जाएगा।
सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि आज महात्मा गांधी के जयंती पर भुजबंधान तालाब पर सफाई किया जा रहा है जो
वास्तव में उनके विचारों के अनुरूप है मेरे विचार से शहर के और तालाबो के लिये भी यह पहल आवश्यक है।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि आज बापू के जयंती से अच्छा सुअवसर नही मिल सकता सफाई को आगाज देने के लिये,हमने आज जनप्रतिनिधियो वार्ड पार्षद सभी के सहयोग से श्रमदान कर तालाब की सफाई की गई,मैं स्थानीय निवासियों से अपील करता हु की तालाब में पन्नी एवम कचरा ना डाले यह हमारी धरोहर है जिसे हमको ही बचाना है, कलेक्टर सर के निर्देशन में लगातार सफाई ब्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है,और लगातार शहर में इसका अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।