भिलाई- ढाबा संचालक के बेटे का अपहरण, देर रात किडनैपर्स ने मां को फोन पर कहा- भाभीजी 50 लाख रुपए लाएं और बच्चे को ले जाएं

राजनांदगांव के सोमनी में है उड़ता पंजाब ढाबा, यहीं से देर रात 16 साल के बच्चे को उठा ले गए किडनैपर्स, भिलाई में रहता है ढाबा संचालक का परिवार, भिलाई और राजनांदगांव पुलिस जुटी केस की जांच में

भिलाई. बीती रात राजनांदगांव के सोमनी थाना इलाके से एक 16 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। यह घटना उड़ता पंजाब नाम के ढाबे में हुई। नाबालिग ढाबे में मौजूद था। कुछ लोग एसयूवी में आए और बच्चे को उठाकर साथ ले गए। घटना के बाद काफी देर तक ढाबे में अफरा-तफरी का माहौल था। फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक जिस लड़के का अपहरण हुआ वह उसी ढाबे के संचालक बलजीत सिंह सेठिया का बेटा है।

देर रात आया फोन
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 50 लाख रुपए की फिरौती की बात सामने आ रही है। बीती रात अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की मां को फोन किया। किडनैपर ने फोन पर कहा कि भैया (बच्चे के पिता) का फोन नहीं लग रहा है, इसलिए आपको कॉल किया भाभी जी, 50 लाख रुपयों का बंदोबस्त करें और बच्चे को ले जाएं।

सट्‌टे और शराब के लेने से जुड़ा है मामला
पुलिस मामले में सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। कई तरह के एंगल से मामले की जांच की जा रही है। ढाबा संचालक के शराब और सट्‌टे के कारोबार से जुड़े होने जैसी बातें सामने आईं हैं। पुलिस को शक है कि इससे जुड़े बड़े लेन-देन में गड़बड़ी की वजह से बदले की भावना से बच्चे को किडनैप किया गया हो। घटना में इस्तेमाल एसयूवी महासमुंद के नंबर की थी। महासमुंद के एक बडे़ शराब माफिया से भी इस केस के तार जुड़ रहे हैं। भिलाई के सट्‌टा माफियाओं पर भी पुलिस की नजर है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here