- कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी होंगे मौजूद
- जेसीसीजे अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद करेंगे नामांकन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य नेता मौजूद होंगे।
दूसरी ओर जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी दोपहर करीब 1 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद नामांकन भरने जाएंगे। इससे पहले अमित जोगी ने कहा, यह उपचुनाव मरवाही की जनता के लिए उनके कमी और मुखिया स्व. अजीत जोगी जी के प्रति श्रद्धांजलि है। मेरे लिए अपने पिता जी के प्रति पुत्र धर्म का निर्वहन है।
3 नवंबर को होगा मतदान, 10 को आएगा परिणाम
मरवाही उपचुनाव में मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और जोगी कांग्रेस के बीच ही है। यह सीट राज्य बनने के बाद से कांग्रेस की रही और अजीत जोगी चुनाव जीतते रहे। भाजपा हमेशा दूसरे नंबर पर आई। साल 2018 में कांग्रेस के हाथ से निकल गई, पर जीते तब भी जोगी ही थे। अब 3 नवंबर को मतदान है। 10 नवंबर को नतीजे बताएंगे कि जनता किस करवट बैठेगी।