रायगढ़। सारंगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.11.2020 को कवंलाझर जंगल से अवैध बिक्री के लिये स्कूटी पर महुआ शराब लेकर आते हुये युवक को पकड़ा गया है । आरोपी से 40 लिटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । 2 दिन पहले दिनांक 06. 11.2020 को सोल्ड अवेंजर मोटरसाइकिल पर शराब लेकर आते हुए महेंद्र कुमार सारथी, सारंगढ़ को 50 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया था ।
थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा माईनर एक्ट की कार्यवाही के लिये थाने के विवचकगण की अलग-अलग टीमें बनाई गई है । प्रतिदिन की तरह प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव के नेतृत्व में स्टाफ माईनर एक्ट की कार्यवाही के लिये रवाना हुये थे जिनके द्वारा आज भी मुखबिर सूचना पर कवंलाझर नहरपार जाने के मार्ग रेंजरपारा के पास मूवी सूचना पर बताए हुलिए अनुसार स्कुटी पर आते युवक को रोककर पूछताछ किये । युवक अपना नाम विजय निषाद पिता हाडु निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन बीडपारा सारंगढ़ का होना बताया , जिसके सोल्ड स्कुटी हीरो ड्यूट स्लेटी रंग के बीच में दो प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक पन्नी में भरा करीब 20-20 लीटर जुमला करीब 40 लिटर महुआ शराब रखा हुआ था । शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कंवलाझर जंगल से बिक्री के लिये अपने घर लेकर जाना बताया । आरोपी से सोल्ड स्कूटी व अवैध महुआ शराब 40 लिटर कीमती 4,000 रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
