प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय एवं रायगढ़ जिला अध्यक्ष अरविन्द साहू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला के प्रयास से प्रशासन व श्रमिकों के बीच हुई वार्ता
रायगढ़। हिंडालको के द्वारा एक माइंस सरेंडर की जा रही है इस वजह से हिंडालको अपने श्रमिकों को दबाव बनाकर वीआरएस दिलवा रहा था जिस वजह से वह यह साबित कर सकें कि लोगों ने स्वयं ही काम छोड़ा है इस वजह से श्रमिकों में काफी रोष था छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस द्वारा हमेशा मजदूरों के हित के लिए कार्य किया जा रहा है।
उसी क्रम में आज असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे एवं जिलाध्यक्ष अरविंद साहू, जिला कलेक्टर भीम सिंह तथा हिंडालको प्रबंधन की एक बैठक आहूत की गई इसमें कलेक्टर महोदय ने हिंडालको प्रबंधन व श्रमिकों की बातों को सुना तथा हिंडालको द्वारा जबरजस्ती दबाव में वीआरएस दिलाने की बात पर उन्हें लताड़ भी लगाई तथा हिंडालको प्रबंधन ने स्वीकारा कि उनके द्वारा यह कार्य किया जा रहा था इस वार्ता में यह फैसला लिया गया कि जो व्यक्ति को जबरदस्ती वीआरएस दिलाया गया है वह पुनः आवेदन करके अपनी नौकरी पर आ सकता है तथा प्रबंधन के द्वारा अब किसी भी श्रमिक पर दबाव नहीं डाला जाएगा।
इस पूरी वार्ता पर आलोक पांडे स्पष्ट शब्दों में कहा कि छत्तीसगढ़ के किसी भी मजदूर के साथ इस तरह का बर्ताव सहन नहीं किया जाएगा कहीं पर भी अगर ऐसा मामला संज्ञान में आता है तब असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस हमेशा मजदूरों के साथ खड़ा है इस वार्ता पश्चात श्रमिकों में भी काफी हर्ष दिखा गया। इस वार्तालाप मे जिला कांग्रेस कमिटी शहर के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला की भागीदारी भी सराहनीय रहा इन सब स्थिति मे लगभग 250 मजदूरों की उपस्थित रही आखिर मजदूरों की जीत पर सभी छत्तीसगढ़ असंगठित मजदूर कांग्रेस के सभी पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया गया।
आज रायगढ़ कांग्रेस भवन में असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एक बैठक रखी गई । बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला असंगठित कामगार कांगेस के अरविंद साहू ,प्रदेश संयोजक रमन्ना कृष्ण मूर्ति, जिला उपाध्यक्ष मोती पटेल,युवा कांग्रेस प्रवक्ता आशीष चौबे समेत अनेक कांग्रेस जन एवं सैकड़ों की संख्या में मजदूर साथी उपस्थित थे।मजदूरों ने अपनी समस्या कांग्रेस भवन में आलोक पाण्डेय जी के सामने रखी उसके बाद सभी कलेक्ट्रेट रवाना हुए।