युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी नेशनल टीम, 6 फरवरी से रायपुर में तीन दिवसीय शिविर 

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय “युवा क्रांति” बुनियादी प्रशिक्षण शिविर रायपुर में होगा। 6,7 और 8 फरवरी को वीआईपी रोड के शगुन फॉर्म में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी ने प्रेसवार्ता लेकर कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय ट्रेनिंग प्रभारी सीताराम लांबा की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय टीम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी।


कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के इतिहास और विचारधारा की जानकारी दी जाएगी। साथ ही चुनाव प्रबंधन, बूथ प्रबंधन और मीडिया व सोशल मीडिया से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महात्मा गांधी के दिनचर्या के अनुरूप श्रमदान के लिए राजीव गांधी स्मृति वन व फुंडहर स्थित गौठान भी ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों की संस्कृति से परिचय करवाने के लिए युंकाइयों के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

युवा कांग्रेस के इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर को छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री भी संबोधित करेंगे। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ सरकार की  योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर प्रादेशिक स्तर पर होगा,भविष्य में छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here