सरिया और कोसीर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब के साथ पकड़े गये आरोपी, अवैध शराब पर हुई कार्रवाई में 118 लीटर शराब जप्त, खुलेआम शराब पीने वालों पर भी जारी है कार्रवाई…

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा जिला पुलिस की कमान लेने के बाद जिले की पुलिसिंग में इस कदर कसावट लाये हैं कि प्रतिदिन विभिन्न थानाक्षेत्र अन्तर्गत जुआ, सट्टा व अवैध शराब पर रिकार्ड कार्रवाई की जा रही है । कल पूरे जिले में 30 मामले आबकारी एक्ट के बनाये गये हैं, जिसमें सरिया, कोसीर एवं पूंजीपथरा में महुआ शराब भारी मात्रा में जप्ती की गई है ।

सरिया पुलिस द्वारा दिनांक 07/07/2021 के शाम बरपाली, जलगढ़ रोड पर आरोपी नारद चौहान पिता हेमरात चौहान उम्र 38 वर्ष सा0 बरपाली थाना सरिया को कांवर में शराब लेकर जाते हुये पकड़े । आरोपी से 30 लीटर महुआ शराब कीमती 6,000 रूपये का जप्त किया गया है । एक अन्य कार्रवाई में सरिया पुलिस आरोपी डिग्रीलाल चौहान पिता भुजबल चौहान उम्र 41 वर्ष सा0 बरपाली से 25 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । दोनों आरोपियों पर धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

कोसीर पुलिस द्वारा आरोपी नवधा यादव पिता स्व. दरश राम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सिंघनपुर को घर पर शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने की सूचना पर पकड़ा गया है । आरोपी के कब्जे से उसके घर आंगन में रखी 13 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । एक अन्य कार्रवाई में कोसीर पुलिस समारू कुर्रे पिता जनी राम कुर्रे उम्र 46 वर्ष साकिन बरदुला थाना कोसीर के कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है । इसी प्रकार थाना पूंजीपथरा में 15 लीटर महुआ शराब एवं थाना चक्रधरनगर व खरसिया क्षेत्र अन्तर्गत देशी व अंग्रेजी शराब अवैध बिक्री करते पकड़े गए आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।

अवैध शराब बिक्री की कार्रवाई के साथ ही पुलिस की टीमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई जारी है । कल दिनांक 07/07/2021 को कोतवाली थानाक्षेत्र में 16 लोगों को खुलेआम शराब पीते पकड़ा गया था, जिन पर धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है , आने वाले दिनों में यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here